गौतमबुधनगर : आबकारी आयुक्त उ.प्र.द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 29-11-2019 को जनपद गौतम बुद्ध नगर के आबकारी निरीक्षक संजय कुमार गौत'म क्षेत्र- 4 एवं प्रमोद कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -5 की टीम द्वारा गाँव रोजा जलालपुर के निकट एक व्यक्ति को स्कूटी से ले जाते हुए 1पेटी क्रेजी रोमियो ब्रांड अरूणाचल राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त साहिब पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम रोजा जलालपुर थाना विसरख जिला गौतमबुध नगर की निशानदेही पर उसके घर से 10 पेटी क्रेजी रोमियो ब्रांड की अवैध शराब बरामद हुई। जब्त शराब एवं अभियुक्त को मय वाहन आबकारी अधिनियम की धारा 63 /72 के अंतर्गत थाना बिसरख में FIR दर्ज कराया गया। इसके साथ ही इसी टीम द्वारा भगतजी मार्केट निकट हनुमान मंदिर थाना विसरख मे छापेमारी कर अवैध शराब बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को 05 पेटी इमपैकट ब्रांड हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य मदिरा के साथ गिरफ्तार किया।
बरामद मदिरा की कुल मात्रा 43.56 ब.ली है। मौके से अभियुक्त पंकज पुत्र जयकिशन निवासी भगतजी मार्केट, निकट हनुमान मंदिर थाना विसरख जिला गौतमबुध नगर को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब एवं अभियुक्त को आबकारी अधिनियम की धारा 63 के अंतर्गत थाना बिसरख में FIR दर्ज कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में यह अभियान जनपद में निरंतर रूप से आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।