गौतबुद्धनगर (फेस वार्ता) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अवैध शराब की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी दादरी के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक दादरी द्वारा गठित टीम के द्वारा दिनांक 11/11/19 को बुलन्दशहर की ओर जाने वाली सडक पर अभियुक्त विष्णुराम पुत्र श्री जगदीश बागडी नि0 निवासी ढानी ढाकर सिँह बलुवाना थाना अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब को एक ट्रक आइसर कैन्टर छः टायरा जिसका रजि0 न0 PB30H9877 में लदी 610 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है अभि0 उक्त अवैध शराब को किन्नु सन्तरा से छिपाकर रोपड पंजाब से लेकर आया था जिसे ग्वालियर मध्यप्रदेश पहुँचना था । अवैध शराब मय ट्रक की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये है । अभियुक्त के विरूद्ध कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता/ आपराधिक इतिहास –
1. विष्णुराम पुत्र जगदीश बागडी निवासी ढानी ढाकर सिँह बलुवाना थाना अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब
a. मु0अ0सं0 1258/19 धारा 60/63/72 आब0 अधि0
अभियुक्त के कब्जे से ट्रक आइसर कैन्टर छः टायरा रजि0 न0 PB30H 9877 में लदी 610 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी है ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारी गण
1श्री दिनेश सिहँ प्रभारी निरीक्षक
2. उ0नि0 श्री विकास कुमार
3. है0का0 904 संजय राणा
4.का0 2359 गौरव
5. का0 1906 अमित