औखला बर्ड सेन्चूरी मैट्रो स्टेशन के पास टैम्पो स्टैण्ड से दिन दहाडे हुए अपहरण व कार लूट की घटना का सनसनी खेज खुलासा

नोएडा: दिनांक 18.11.19 को होन्डा सिटी सवार 4 बदमाशो द्वारा औखला बर्ड सेंचूरी मैट्रो स्टेशन के पास टैम्पो स्टेण्ड से सचिन पाठक उर्फ चीनी नामक व्यक्ती को मारपीट करते हुए गाडी में डालकर कालिन्दीकुन्ज दिल्ली की ओर ले जाने लगे रोड़ पर जाम होने के कारण वापस राँग साईड से पुस्ता रोड पर भागने लगे।



होन्डा सिटी गाडी गौशाला के पास सै0 126 पर बस्ट हो गई तो अभि0गणो द्वारा अपना गाडी वहीं छोडकर पीछे आ रही एक वैगनार गाडी लूटकर फरार हो गये इसी दौरान सचिन पाठक उर्फ चीनी ने उनकी गिरफ्त से छुटकर गौशाला की ओर कुदकर  अपनी जान बचाई। जिनके सम्बन्ध में थाना हाजा पर वादी श्री सचिन पाठक उर्फ चीनी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 1204/19 धारा 364/323/34 भादवि व वादी श्री अग्नेश्वर राय की तहरीर के आधार मु0अ0स0 1205ध्19 धारा 392  भादवि पंजीकृत किया गया।


*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः*
 कल दिनांक 19.11.2019 को थाना सै0 39 नोएडा पुलिस व स्टार 1 टीम के संयुक्त ओपरेशन के दौरान अभि0गण 1. मुक्की उर्फ मुस्तकीम पुत्र जमील नि0 असगरपुर थाना एक्सप्रैस वे नोएडा गौतमबुद्धनगर, 2 मोहित अवाना उर्फ नेमु पुत्र हृदय अवाना नि0 ग्राम असगरपुर थाना एक्सप्रैस वे नोएडा गौतमबुद्धनगर, 3 दीपक पुत्र विक्रम नि0 अनगपुर थाना सूरजकुंड फरीदाबाद हरियाणा, 4 गौरव पुत्र विनोद नि0 अनगपुर थाना सूरजकुंड फरिदाबाद हरियाणा को यमुना पूस्ता रोड से मय लूटी गयी वैगनार के मय 1 पिस्टल 32 बार व 2 जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया। अभि0 मोहित उर्फ नेमू की निशादेही पर एक सैन्ट्रो कार चोरी की व एक होण्डा सिटी कार की लूट में प्रयूक्त बीट कार भी बरामद की गयी व अभि0 बालेन्द्र पुत्र सुखवीर व अभि0 रहीश पुत्र रहीमुद्दीन निवासीगण असगरपुर थाना एक्सप्रेस वे जनपद गौतमबुद्धनगर को अभि0गण के मसकन से गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ का विस्तृत विवरण*
  अभि0गण ने पूछताछ के दौरान बताया कि अभि0 रहीस पुत्र रहमुद्दीन नि0 असगरपुर थाना एक्सप्रैस वे नोएडा व अभि0 बालेन्द्र पुत्र सुखवीर नि0 म0न0 98 ग्राम असगरपुर थाना एक्सप्रैस वे नोएडा व पाला प्रधान के बीच टैम्पू यूनियन की प्रधानी को लेकर सचिन पाठक उर्फ चीनी से विवाद था, पहले प्रधानी बालेन्द्र करता था, अब सभी टैम्पो चालको ने एक मत से सचिन पाठक उर्फ चीनी को प्रधान बनाया था। इसी बात को लेकर बालेन्द्र, पाला प्रधान व रहीश सचिन उर्फ चीनी से रंजीश मानने लगे थे। कुछ दिन पहले सचिन पाठक व बालेन्द्र का झगडा भी हुआ था। इसी बात को लेकर बालेन्द्र व रहीश ने मोहित अवाना उर्फ नेमु व मुस्तकीम उर्फ मुक्की से सचिन पाठक उर्फ चीनी जो कि सै0 94 मैट्रो स्टेशन टैम्पू स्टैण्ड पर प्रधान है, को मारपीट करने व हाथ पैर तोड देने के लिये 1 लाख रूपये में बात हुई। अभि0 नेमू व मुक्की ने इस काम के लिये अपने दो साथियों दीपक पुत्र विक्रम व गौरव पुत्र विनोद को तैयार किया। इसी काम के लिये मोहित उर्फ नेमू ने मयूर विहार दिल्ली से अपने अन्य साथियों के साथ एक होण्डा सिटी कार दिनांक 15.11.19 को क्राउन प्लाजा होटल के पास से छीनी व इस घटना को अंजाम देने के लिए दिनांक 18.11.19 को सुबह 10.15 बजे के करीब नेमू, मुक्की, गौरव व दीपक होण्डा सिटी गाडी से  औखला टैम्पो स्टैण्ड के पास आये। अभि0 रहीश ने फोन पर बात कर सचिन पाठक की ओर इशारा किया  तो अभि0गण ने मारपीट करते हुये सचिन पाठक को होण्डा सिटी गाडी में डाल लिया। और कालिन्दी कुन्ज की तरफ उसे लेकर भागे, वहाँ सडक पर जाम होने के कारण गाडी को रोंग साइड लेकर पुश्ता रोड की ओर भागे। गाडी गोशाला सै0 94 के पास पुश्ता रोड पर पेन्चर हो गयी थी। तो अभि0गण ने पिछे से आ रही एक वैगनआर कार को छीन कर सै0 126 की ओर भाग गये। इसी दौरान सचिन पाठक ने बदमाशों की गिरफ्त से छुट कर गौशाला की ओर कूद कर अपनी जान बचायी।
*गिरफ्तार अभि0गण*
1-मुक्की उर्फ मुस्तकीम पुत्र जमील नि0 असगरपुर थाना एक्सप्रैस वे नोएडा गौतमबुद्धनगर,
2 मोहित अवाना उर्फ नेमु पुत्र हृदय अवाना नि0 ग्राम असगरपुर थाना एक्सप्रैस वे नोएडा गौतमबुद्धनगर,
3 दीपक पुत्र विक्रम नि0 अनगपुर थाना सूरजकुंड फरीदाबाद हरियाणा,
4 गौरव पुत्र विनोद नि0 अनगपुर थाना सूरजकुंड फरिदाबाद हरियाणा
5. बालेन्द्र पुत्र सुखवीर निवासी म0न0 98 ग्राम असगरपुर थाना एक्सप्रेश वे सै0 128 नोएडा
6. रहीश पुत्र रहमुद्दीन निवासी ग्राम असगरपुर थाना एक्सप्रेश वे सै0 128 नोएडा
 *फरार अभियुक्त-*
1-पाला प्रधान  निवासी ग्राम असगरपुर थाना एक्सप्रेसवे जिला गौतमबुद्धनगर ।
अपराधिक इतिहास
*अभि0 रहीश पुत्र रहमुद्दीन*
1) मु0अ0सं0 483/18 धारा 411/414 भादवि थाना एक्सप्रेसवे जिला गौतमबुद्धनगर।
2) मु0अ0सं0 482/18 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना एक्सप्रेसवे जिला गौतमबुद्धनगर।
3) मु0अ0सं0 146/18 धारा 392/411 भादवि थाना एक्सप्रेसवे जिला गौतमबुद्धनगर।
4) मु0अ0सं0 151/18 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना एक्सप्रेसवे जिला गौतमबुद्धनगर।
5) मु0अ0सं0 895/12 धारा 376/511 भादवि थाना सै0 39 जिला गौतमबुद्धनगर।
6) मु0अ0सं0 599/13 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना सै0 39 जिला गौतमबुद्धनगर।
7) मु0अ0सं0 1204/19 धारा 364/307/120बी भादवि जिला गौतमबुद्धनगर।
*अभि0 मुस्तकीम उर्फ मुक्की*
1) मु0अ0सं0 568/15 धारा 411/414 भादवि थाना फेस-2 जिला गौतमबुद्धनगर।
2) मु0अ0सं0 226/18 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना सै0 39 जिला गौतमबुद्धनगर।
3) मु0अ0सं0 1211/19 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सै0 39 जिला गौतमबुद्धनगर।
4) मु0अ0सं0 1204/19 धारा 364/307/120 बी भादवि थाना सै0 39 जिला गौतमबुद्धनगर।
5) मु0अ0सं0 1205/19 धारा 392 /411 भादवि थाना सै0 39 जिला गौतमबुद्धनगर।
6) मु0अ0सं0 495/18 धारा 379/411 भादवि थाना फेस-2 जिला गौतमबुद्धनगर।
7) मु0अ0सं0 521/18 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना फेस-2 जिला गौतमबुद्धनगर।
8) मु0अ0सं0 150/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना एक्सप्रेसवे जिला गौतमबुद्धनगर।


*अभि0 मोहित अवाना उर्फ नेमू पुत्र हृदय अवाना*
1) मु0अ0सं0 174/16 धारा 392/411 भादवि थाना फेस-2 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
2) मु0अ0सं0 701/18 धारा 379/411 भादवि थाना सै0 20 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
3) मु0अ0सं0 703/18 धारा 41/102 सीआरपीसी, 411/414 भादवि थाना सै0 39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
4) मु0अ0सं0 134/19 धारा 379/411 भादवि थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर।
5) मु0अ0सं0 172/19 धारा 392/411 भादवि थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर।
6) मु0अ0सं0 346/19 धारा 411/414/482 भादवि थाना फेस-3 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
7) मु0अ0सं0 347/19 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना फेस-3 जिला गौतमबुद्धनगर।
8) मु0अ0सं0 259/19 धारा 379/411 भादवि थाना फेस-3 जिला गौतमबुद्धनगर।
9) मु0अ0सं0 295/15 धारा 392/411 भादवि थाना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्धनगर।
10) मु0अ0सं0 240/15 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना एक्सप्रेस वे गौतमबुद्धनगर।
11) मु0अ0सं0 134/16 धारा 392/411 भादवि थाना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्धनगर।
12) मु0अ0सं0 43ध्16 धारा 392ध्411 भादवि थाना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्धनगर।
13) मु0अ0सं0 135/16 धारा 342/504/506/386/323 भादवि थाना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्धनगर।
14) मु0अ0सं0 136/16 धारा 307 भादवि थाना एक्सप्रेस वे गौतमबुद्धनगर।
15) मु0अ0सं0 137/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना एक्सप्रेसवे जिला गौतमबुद्धनगर।
16) मु0अ0सं0 140/16 धारा 420/414/411 भादवि थाना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्धनगर।
17) मु0अ0सं0 167/16 धारा 2/3 गैगंस्टर एक्ट थाना एक्सप्रेसवे जिला गौतमबुद्धनगर।
18) मु0अ0सं0 440/16 धारा 392/411 भादवि थाना सै0 49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
19)मु0अ0स0 1204/19 धारा 364/307/120बी भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
20) मु0अ0स0 1205/19 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
*अभि0 दीपक पुत्र विक्रम*
1) मु0अ0सं0 1204/19 धारा 364/307/120बी भादवि थाना सैक्टर 39
2) मु0अ0सं0 1205/19 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 39
*अभि0 गौरव पुत्र विनोद*
1) मु0अ0सं0 1204/19 धारा 364/307/120बी भादवि थाना सैक्टर 39
2) मु0अ0सं0 1205/19 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 39
*बरामदगी का विवरण*
1)01 अदद पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर ( अभि0 मुक्की उर्फ मुस्तकीम से)
2) वैगनआर कार यूपी 14 बीपी 0892
3) होण्डा सिटी कार डीएल 7 सीके 4896
4) एक बीट कार यूपी 14जीटी 0232
5) एक सैन्ट्रो कार डीएल 3सीएए 7911
6) 01 मोबाईल नोकिया लूट का