गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह के निर्देशन में सरकार की अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेन्टर योजनान्तर्गत जनपद में 04 अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेन्टर खुलेंगे
समस्त जनपदवासियों को अवगत कराना है कि नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेन्टर योजनान्तर्गत 04 संस्थान यथा जी0एल0 बजाज इंस्टीट्यट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, आई0आई0एम0टी0 कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं गलगोटिया विश्वविद्यालय द्वारा अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेन्टर हेतु आवेदन किया गया, जिसको जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 11.11.19 को अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है इसके उपरांत संबंधित संस्थानों द्वारा प्रस्ताव मिशन निदेशक, अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग को प्रेषित किया जाना है। *अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेन्टर योजनान्तर्गत निम्न बिंदुओं पर कार्य किया जाएगा-
1. सामाजिक महत्व के मुद्दों पर निवेशकों को प्रोत्साहित करना।
2. रचनात्मकता/सृजनात्मकता को प्रभावित करने हेतु चिंतन प्रिक्रिया को बढ़ावा देना।
3. जनपद के नागरिकों को उनकी उम्र के अनुसार अवसर प्रदान करने हेतु नए तरीकों की खोज करना, चिन्हित करना एवं उनका समाधान करना
4. आधुनिक चिंतन के द्वारा सामुदायिक कार्यों को बढ़ावा देना।
5. उभरते हुए चिंतकों एवं अन्वेषकों की क्षमता वृद्धि हेतु प्रयास करना तथा उनकी खोजों को प्रभावकारी समाधान देना।यह जानकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह , जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), गौतमबुद्धनगर द्वारा दी गई।
अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेन्टर योजनान्तर्गत जनपद में 04 अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेन्टर खुलेंगे