गौतमबुद्धनगर 30 नवम्बर, 2019 जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रंखला में 04 गुण्डांे पर गेंगस्टर लगाया गया है। सम्बन्धित के द्वारा आर्थिक एवं भौतिक उद्देश्यांे की पूर्ति के लिए अवैध शस्त्र रखकर चोरी जैसे जघन्य अपराध कर जनता मे भय व आंतक उत्पन्न कर अवैध धनोपार्जन करते है, जिससे जनता मंे भय व आक्रोश व्याप्त है, इसी क्रम में इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है।
जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर राहुल गुर्जर पुत्र तुगंल गुर्जर, अरूण पुत्र नानक, नितिन पुत्र चरणसिंह, सोनू पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम डेरी मच्छा थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर पर गंेगस्टर लगाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियांे के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया/अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।