दिल्ली (बी पी सूर्यवंशी) अखिलभारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के बैनर तले पृथक मिथिला राज्य एवं मिथिला के सर्वांगीण विकास के लिए आज दिल्ली के जंतर मंतर जबरदस्त धरना प्रदर्शन पर हुआ ।
अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र झा ने बताया आज पृथक मिथिला राज्य के लिए एक बार फिर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे हजारों की संख्या मे मिथिला वासियों ने हिस्सा लिया कृष्ण चन्द्र झा ने बताया कि केन्द्र सरकार अगर कुम्भकरणी नींद से नही जागी तो गत बर्ष की भांति एक बार फिर 31 जनबरी 2020 को दिल्ली का चक्का जाम कर देंगे न किसी को आने देंगे न जाने देंगे जब तक केन्द्र सरकार जागती नही इस मौके
पर अंतरराष्ट्रीय संयोजक प्रोफेसर अमरेन्द्र झा राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनिअर शिशिर झा पूनम झा अंजू झा सुभाष चन्द्र झा दिबकान्त झा मदन झा राजीव ठाकूर पंडित नवीन झा आर एन झा सहित हजारो की संख्या मे मिथिला बासी उपस्थित रहे