गौतबुद्धनगर अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर इकाई द्वारा ग्राम स्तरीय कमेटी का सम्मेलन एन आर आई सिटी पर चौक पर आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता नंबरदार जगदीश ने की सम्मेलन में 25 गांवों की नव गठित कमेटी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया तीन प्रमुख मुद्दे उभर कर सामने आए जिसमें 10% आबादी प्लॉट, आबादी की लीज बैक स्थानीय उद्योगों में अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों को रोजगार के मुद्दों पर आंदोलन करने की जरूरत महसूस की गई। किसान सभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र भाटी, जिला महासचिव हरेंद्र खारी, जिला संयोजक वीर सिंह नागर, जिला प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा सहित अन्य
पदाधिकारियों में अपने विचार रखें सब ने एक मत से ग्राम स्तरीय कमेटियों को अधिक मजबूत करने की जरूरत बताई व सभी ने अपने अपने गांव में अगले 1 हफ्ते में कमेटियों पर कार्य करने का आश्वासन दिया।