आसान किश्त योजना‘‘ में पंजीकरण कराकर सुनहरे अवसर का लाभ उठायें उपभोक्ता ।

 '  उपभोक्ता आज ही नजदीकी खण्ड/उपखण्ड कार्यालय एवं जनसुविधा केन्द्र पर  पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।  


प्रबन्ध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी (IAS ) द्वारा अधिकारियों को आसान किस्त योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार विधुत हेल्पलाइन न. 1912 से बल्क एस0एम0एस भेजकर  करने के निर्देश दियेे है, उन्होंने अधिकारियों को सोशल मीडिया द्वारा योजना की जानकारी हर उपभोक्ता तक  पहुँचाने के निर्देश दिये हैं, जिससे कि उपभोक्ता अपने नजदीकी खण्ड/उपखण्ड कार्यालय में जाकर पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा सकें। 


* योजना के मुख्य बिन्दु निम्नवत् है-योजना के अंर्तगत विद्युत बिल बकायेदार 11 नवम्बर 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक पंजीकरण करा सकते है।


*  योजना में दिनांक 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाये की मूल धनराशि को किश्तों में जमा करने की सुविधा होगी। 


*  योजना के अंर्तगत पंजीकरण के समय उपभोक्ता को अपनी बकाया मूल धनराशि का 5 प्रतिशत ( अथवा न्यूनतम रू 1500) के साथ माह का वर्तमान बिल जमा करना होगा। 


*  पंजीकरण के पश्चात् शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिकतम बराबर 12 किश्तों में एवं ग्रामीण क्षेत्रो में अधिकतम 24 किश्तों में बकाया मूल धनराशि जमा करने की सुविधा होगी। मासिक किश्त की न्यूनतम राशि रू 1500 होगी। 


*  प्रत्येक मासिक किश्त के साथ उसका विद्युत बिल भी जमा करना अनिवार्य  होगा यदि किन्ही कारणांे से उपभोक्ता एक मासिक एवं वर्तमान बिल नही जमा कर पाता है तो उसे आगामी माह मे दो मासिक किश्त एवं दोनों माह का विद्युत बिल जमा करना अनिवार्य होगा। 


*  लगातार दो मासिक किश्त एवं दो माह का विद्युत बिल न जमा करने पर उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त हो जाएगा। 


* उपभोक्ता द्वारा सभी मासिक किश्तों एवं उसके साथ वर्तमान सभी मासिक बिल जमा करने के पश्चात् उसका 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाये पर लगा सरचार्ज पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाएगा। जिन  उपभोक्ताओं का पंजीकरण निरस्त होगा, उन्हे सरचार्ज माफी की  सुविधा  प्राप्त नहीं होगी।  अरविंद मल्लप्पा बंगारी (IAS ) प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0, द्वारा उक्त श्रेणी के विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की गयी है कि वे अपना विद्युत बकाया समाप्त करने हेतु जल्द से जल्द नजदीकी खण्ड/उपखण्ड कार्यालय एवं जनसुविधा केन्दों में ''आसान किश्त योजना'' में पंजीकरण कराकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं। योजना सीमित अवधि के लिए लागू की गयी है।