श्रमिकों को कार्य के दौरान अपनी सुरक्षा एवं दक्षता बढ़ाने के संबंध में डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर कारखाना विभाग के बड़े प्रयास

 गौतम बुद्ध नगर (फेस वार्ता)  डीएम बी एन सिंह के निर्देश पर जनपद का कारखाना विभाग श्रमिकों को अपने कार्य के दौरान सुरक्षा एवं उनकी दक्षता बढ़ाने तथा  अपना पंजीकरण कराकर सरकार की योजना का लाभ उठाने के उद्देश्य से निरंतर रूप से शिविर आयोजित करते हुए श्रमिकों को जागरूक करने की कार्यवाही कर रहा है। इस क्रम में विगत दिवस देर शाम नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कैरियर सर्विस, सेक्टर-62 नोएडा में, एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा के सौजन्य से व उप निदेशक कारखाना



  नोएडा ओ.पी. भारती के नेतृत्व में उद्यमियों को कारखाना में सुरक्षा के प्रावधान कैसे किए जाएं व कौन-कौन से फार्म एवं रजिस्टर का रखरखाव किया जाए का प्रशिक्षण दिया  गया । इस अवसर पर श्रमिकों को यह भी जानकारी दी गई कि सभी श्रमिक अपना पंजीकरण आवश्यक रूप से कराएं ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके। इस मौके पर राम बहादुर सहायक निदेशक कारखाना नोएडा एवं बृजेश कुमार सिंह सहायक निदेशक कारखाना नोएडा उपस्थित रहे। यह जानकारी राम बहादुर सिंह सहायक निदेशक कारखाना के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में यह अभियान आगे भी इसी प्रकार निरंतर रूप से जारी रहेगा और श्रमिकों को अपनी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा के साथ-साथ किस प्रकार से अच्छा कार्य कर सकें इसका प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।