ग्रेटर नोएडा. (भारत भूषण शर्मा ) 5 जुलाई 2019. ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर ऐंड मार्ट में आयोजित 12वें भारतीय फैशन जूलरी एवं एक्सेसरीज प्रदर्शनी के दौरान आज सर्वश्रेष्ठ डिजाइन ऐंड डिस्प्ले स्टैंड के लिए प्रतिष्ठित अजय शंकर मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किये गये सांस्कृतिक आयोजन के बाद एक रंगारंग समारोह में चयनित प्रतिभागियों को ये पुरस्कार दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने वितरित किये
इस समारोह में ईपीसीएच अध्यक्ष रवि के पासी मेला अध्यक्ष विकास मनकतला आईईएमएल अध्यक्ष और ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमारए ईपीसीएच उपाध्यक्ष सागर मेहता और ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के विशिष्ट सदस्य मौजूद थे|
पुरस्कार प्रदान करने के दौरान तिवारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद मोदी सरकार ने आज ही लोकसभा में बजट पेश किया है| उन्होंने कहा कि वे फैशन जूलरी एवं एक्सेसरीज के प्रदर्शित उत्पादों को देख कर मंत्रमुग्ध हैं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एमएसएमई क्षेत्र के लिए काम करने को लेकर बहुत उत्सुक है और इस मेले का दौरा करने के बाद उन्होंने महसूस किया कि यह एक्सपो पहले से ही उस दिशा में काम कर रहा हैण् हस्तशिल्प क्षेत्र न केवल देश से निर्यात बढ़ा रहा हैए बल्कि बड़ी संख्या में कारीगरों और शिल्पकारों के लिए रोजगार भी पैदा कर रहा |
मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए आईईएमएल अध्यक्ष और ईपीसीएच के महानिदेशक कुमार ने मनोज कुमार तिवारी को लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की शानदार जीत के लिए बधाई दी साथ ही उन्होंने मनोज कुमार तिवारी के राजनीतिक करियर को लेकर भविष्य में और अधिक सफलता की कामना भी की|
इसके साथ ही राकेश कुमार ने कहा कि प्राचीनकाल से ही भारतीय कला और शिल्प अपनी जटिल कारीगरी उत्तम स्वरूप और विशिष्ट डिजाइन के लिए जाने जाते रहे हैं| भारत के प्रत्येक राज्य में कई शताब्दियों से खास तरह के ग्रामीण स्तरीय कला शिल्प बनाये जाते रहे हैं यहां 70 लाख से अधिक कारीगर विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के उत्पादन में लगे हैं जो हस्तशिल्प क्षेत्र के आधार हैं|
ये पुरस्कार दो वर्गों में प्रदान किये गये हैं. फैशन जूलरी और फैशन एक्सेसरीज, दोनों वर्गों में एक गोल्ड एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज पुरस्कार दिये गये| अजय शंकर मेमोरियल पुरस्कारों की स्थापना पूर्व हस्तशिल्प आयुक्त स्वर्गीय अजय शंकर की याद में की गयी थीए जो इस मेले को शुरू करने के प्रमुख प्रेरक व्यक्तियों में से एक थे |