किसानों की आबादी की समस्या हल कराने हेतु मा०.मुख्यमंत्री योगी जी से मिले :-नवाब सिंह नागर
 नॉएडा  आज उ०प्र० गन्ना किसान संस्थान के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने उ०प्र० के मुख्यमंत्री मा० श्री योगी जी से लखनऊ कार्यालय में भेंट कर नॉएडा ,ग्रेटर नॉएडा, व यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत किसानों की लंबित आबादी की समस्या को  "जहाँ है जैसी" के आधार पर हल करने का अनुरोध किया ,और इस हेतु पत्र भी सौंपा I  इस पत्र के माध्यम से मांग की गई है की तीनो प्राधिकरणों ने औद्योगिक विकास के लिए जो जमीनें अधिग्रहण की है उसमे गावों के साथ की जमीनों का मौके पर जांच किये बिना आबादियों का भी अधिग्रहण हो गया जिनका किसानों ने मुआवजा नहीं उठाया व मुआवजे की राशि  ट्रेजरी में जमा हो गयी और मौके पर कब्ज़ा भी किसानों के पास है I


ऐसे मामलों में 30 जनवरी 2015 का उत्तर प्रदेश सरकार का भी शासनादेश है ,और नॉएडा प्राधिकरण की 119 वी बोर्ड बैठक जो 21/12/2016 को हुई थी उसमे भी प्रस्ताव किया गया है और नए भूमि अधिग्रहण अधिनियम में भी प्रावधान के अनुसार  अधिग्रहण के पांच साल तक यदि मौका का कब्ज़ा सरकार ने नहीं लिया है और मुआवजा भी किसान  ने नहीं लिया है तो ऐसे अधिग्रहण को निरस्त माना  जायेगा इसी आधार पर तीनों प्राधिकरणों को भी ऐसे सभी प्रकरणों को डी-नोटिफिकेशन की कार्यवाई कर अभिलेखों में पुनः किसानों के नाम चढ़ाये जाने चाहिए I इसमें सभी पी.पी.एक्ट के मामले भी सम्मिलित हों और ट्रेजरी में जमा मुआवजा प्राधिकरण वापस ले ले I इससे प्राधिकरण को भी राजस्व की प्राप्ति होगी और किसानों को भी भारी राहत मिलेगी | 
मा.मुख्यमंत्री जी ने इस विषय को गंभीरता से दिखलाने की बात की है |