गौतमबुद्ध नगर जनपद के दो थानों के नामों में किया गया परिवर्तन

जनपद के दो थानों के नामों में किया गया परिवर्तन । पूर्व में जारी अधिसूचना में किया गया संशोधन *प्रमुख सचिव गृह महोदय द्वारा दिनांक 17 जून 2019 को आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार पूर्वोक्त अधिसूचना की अनुसूची में संशोधन किया गया है । जिसके अनुसार जनपद गौतमबुद्धनगर के *कासना* थाने का नाम बदलकर *बीटा-2* तथा 


*ग्रेटर नोएडा* थाने का नाम बदलकर *साइट-5* किया गया है।
अब उक्त थानों को परिवर्तित नामो से ही जाना जाएगा । यह जानकारी जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा शासन के हवाले से दी गई है।