जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र द्वारा बंदियों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करते हुए आईटी एस डेंटल कॉलेज ग्रेटर नोएडा की टीम के प्रयास |

ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण )जिला कारागार गौतम बुध नगर में आईटी एस डेंटल कॉलेज ग्रेटर नोएडा के 21 छात्रों द्वारा नशा मुक्ति विषय पर बंदियों के समक्ष नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बंदियों को बीड़ी तंबाकू गुटखा सिगरेट का आदि छोड़ने हेतु प्रेरित किया गया तंबाकू के सेवन से होने वाले रोग घातक बीमारियों मुंह का कैंसर काली खांसी भयंकर बीमारियों के जागरूक किया इस अवसर पर जिला चिकित्सालय गौतम बुध नगर से श्रीमती रजनी सूरी साइक्लो  कलीम काउंसलर ने भी नशा मुक्ति के संबंध में बंदियों को संबोधित किया 



इस अवसर पर लगभग 550 बंदी उपस्थित रहे जिनमें से कतिपय बंधुओं द्वारा छोड़ने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र डॉक्टर विवेक पाल उपकारा पाल अमरपाल सिंह फार्मेसिस्ट एस एस गौतम आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे इस अवसर पर जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र द्वारा बंदियों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करते हुए आईटी एस डेंटल कॉलेज ग्रेटर नोएडा की टीम के प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने आभार व्यक्त किया