ग्रेटर नॉएडा (फेस वार्ता ) एन आई ई टी ग्रेटर नॉएडा संस्थान में टेक्विप-III परियोजना के अंतर्गत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सहयोग से पांच दिवसीय फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ हुआ | कार्यक्रम का उट्घाटन डॉ. वानिकी जोशी लोहानी, प्रो. के वी आर्य, श्री रमन बत्रा, प्रोफेसर विनोद कापसे(निदेशक), एवं कार्यक्रम संयोजिका डॉ. कुमुद सक्सेना, शिल्पा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन किया |
इस अवसर पर मुख्यअतिथि डॉ. वानिकी जोशी लोहानी,स. निदेशिका, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा संस्थान,भारत सरकार ने अपने सम्बोधन में युवा शिक्षिकों को तक्नीकी ज्ञान के विकास की महत्वता के साथ भारत सरकार द्वारा इस दिशा में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया | उन्होंने बताया कि शिक्षको को शोध और अनुसन्धान के लिए संसाधन जुटाने के साथ ही अपनी रिसर्च को विदेशो में अन्तर्राष्ट्रीय मंचो पर प्रस्तुत करने के लिए ट्रेवल ग्रांट का भी प्राविधान है | शिक्षक देश के ढांचागत विकास में सहयोग करने के लिए छात्रों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट बना सकते है | इन प्रोजेक्टों के लिये भी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा संस्थान से विभिन्न योजनाओ के तहत सहयोग राशि के लिए आवेदन किये जा सकता है| कार्येक्रम में विशिष्ठ अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी-भारतीय सूचना प्रोधोगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं ए के टी यू के भूतपूर्व डीन डॉ. के वी आर्य ने विधार्थी और शिक्षक के सम्बन्ध पर अपने विचार रखे |उन्होंने शिक्षकों को हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए जिससे विधार्थियो को प्रेरित किया जा सके|
संस्थान के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री रमन बत्रा ने ए आई और मशीन लर्निंग के विषय से सम्बंधित शोध कार्यो के बारे में अपने विचारो से अवगत कराया इसी दिशा में बढ़ते हुआ उन्होंने सत्र २०१९-२० से ऍम टेक (ए आई ) और ऍम टेक (सिबेर सिक्योरिटी ) पाठ्यक्रम के आरंभ होने के बारे में अवगत कराया |
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में इंडस्ट्री एक्सपर्ट श्री विकास चंद्र ने मशीन लर्निंग के द्वारा फ्रॉड डिटेक्शन कि विस्तृत जानकारी दी| प्रतिभागियों ने विषय सिद्धांत के साथ साथ प्रयोगात्मक उपयोग भी सीखा |धन्यवाद् प्रस्ताव संयोजिका डॉ. शिल्पा श्रीवास्वव द्वारा दिया गया | कार्यक्रम का सञ्चालन अदिति और आयुषी ने किया | प्रोफेसर विवेक कुमार, नागेश शर्मा, सचिन कुमार, भूपेंद्र कुमार, विक्रांत मालिक, पीताम्बर अधिकारी,अब्दुल खालिद, राम शर्मा, अमरपाल, गौरव कुमार और हर्षा गुप्ता ने व्यवस्थायें संभाली |
प्रोफेसर प्रवीण पचौरी, प्रोफेसर अभिजीत मजूमदार, मेजर जनरल राजन कोचर (से. नि.), डॉ. वे के पाण्डेय, डॉ. सी एस यादव, डॉ. चन्दन, रुपेश रस्तोगी, डॉ. अंजलि, डॉ. रश्मि, रेशम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे |