नोएडा में आग लगने पर क्या करें क्या ना करें की जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाया
 

नोएडा अग्निशमन सप्ताह के तहत 

लाजिक्स मॉल ,नोएडा में अरुण कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO)गौतमबुद्धनगर द्वारा मय फेज 1 फायर स्टेशन  की टीम के जनता के व्यक्तियों , माल में कार्यरत कर्मचारियों तथा दुकानदारों को आग से वचाव के तरीके , आग लगने पर क्या करें क्या ना करें की जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर माल में इवैकुएशन  व मॉक ड्रिल भी की गयी तथा हैड्रोलिक प्लेटफॉर्म के द्वारा पांचवीं मंजिल से कैजुअलिटीज उतारने तथा आग बुझाने का प्रदर्शन भी किया गया ।