श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास और श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा द्वारा गौतम बुद्ध नगर के 10 सरकारी स्कूलों (दनकौर, जेवर, बीसरक ) में 750 विद्यार्थियों के लिए समाजसेवी राजन कुमार ने बैंच व जूट बैग का वितरण किया|
राजन कुमार ने कहा प्यारे बच्चों मैं अपने माता-पिताजी के आशीर्वाद की वजह से इस लायक हो पाया हूं तो आज भी अपने सपनों को पूरा करने का प्रयास करता रहता हूं| मेरे पिताजी ने कहा था कि अगर आप किसी दूसरे के सपने को पूरा करने की मदद करते हैं तो समझिये आप अपने सपने से भी ऊपर पहुंच गये हैं |
डॉ राजन कुमार ने ये भी कहा की बच्चों के लिए नीचे ज़मीन पर बैठ कर पढाई करना बहुत ही मुश्किल होता है, उन्होंने बच्चों से बात करते हुए कहा की बच्चों को माता पिता की कदर करनी चाहिए व खूब मेहनत करनी चाहिए|
डॉ० कलाम जी की बात याद दिलाते हुए कहा कि किसी भी देश का भविष्य स्कूल में पढ़ रही हमारी पीढ़ी है और उनका भविष्य तीन के हाथों में होता है माता,पिता व शिक्षक अगर ये अपने फर्ज को समयानुसार पूर्ण करें तो मैं गारंटी देता हूं कि मेरा देश संस्कारी,शिक्षित व स्वाभिमानी होगा|
राजन श्रीवास्तव ने बच्चों से कहा की वे जल्द ही काबिल बने व अपने से कमज़ोर की मदद करने के लिए हमेशा तयार रहे, कभी किसी प्रकार का नशा न करें| उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनके लिए लोगों को कार्य करने को कहा और देश की प्रगति में हाथ बटाने का अनुरोध किया| उपस्थित लोगों में अंजनी कुमार, ओम विश्रांति अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना, करुणेश शर्मा, जी एस नेगी, अतुल नागपाल, संजीव माथुर आदि भी कार्यक्रम के दौरान मोजूद थे |