नोएडा एसोसिएशन सेक्टर 9 ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन








 















  नोएडा (बी पी सूर्यवंशी ) सेक्टर 9 के व्यापारियों ने नोवीवीएडा एसोसिएशन सेक्टर 9 के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया l आयोजित इस कार्यक्रम में सेक्टर 9 के तमाम व्यापारियों ने हिस्सा लिया l इस अवसर पर व्यापारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी l


 नवगठित संस्था के अध्यक्ष राजीव गोयल ने कहा कि सेक्टर 9 शहर के सबसे पुराने सेक्टरों में से एक है l इस शहर को बसाने  मैं व्यापारियों का भी अहम योगदान है l उन्होंने कहा कि व्यापारियों को एकजुट करने के लिए इस संस्था का गठन किया गया है l यहां शौचालय के साथ ही पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है l इसके समाधान  के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं l उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर जल्द ही एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेगाl इस अवसर पर उन्होंने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी l कार्यक्रम में संगठन के समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद थे l


 

 




 

Attachments area

 

 


 



 















ReplyForward