नोएडा (भारत भूषण )सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र के नोएडा, दादरी एवं नोएडा एक्सटेंशन के कई क्षेत्रों में जन संवाद एवं कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। नोएडा के सनातन धर्म मंदिर को विकास कार्यो के लिए 16.90 लाख एवं सैक्टर 20 के हनुमान मंदिर को 7.62 लाख स्वीकृत किए है। आज के शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम बदौली बांगर सैक्टर 154 मेट्रो स्टेशन के समीप फुटओवर ब्रिज एवं सीसी रोड एवं आंतरिक गलियों का उद्घाटन 1285 लाख की लागत से, सैक्टर 154 में कनेक्टिविटी का कार्य 124.33 लाख की लागत से, ग्राम बादौली की पहुच मार्ग के सुदृढीकरण कार्य 362.11 लाख की लागत से लोकार्पण किया।,
सैक्टर 128 में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा एक्स प्रैसव्रेसवे पर ग्राम सुल्तानपुर में 1081 लाख की लागत से फुटओवर ब्रिज का निर्माण का उद्घाटन किया एवं ग्राम सुल्तानपुर में सामुदायिक केन्द्र में बरामदें एवं टायलेट के निमार्ण कार्य 37.38 लाख की लागत से कराया। मंत्री ने सुल्तानपुर के मुख्य प्रवेश गेट का भूमि पूजन भी किया उसके उपरान्त ग्राम झट्टा मंदिर, आकूतपुर सै0 164 के गौशाला पहुँचकर गायों को अपने हाथों से चाारा भी खिलाया। मंगरौली, वाजीदपुर, नोएडा के पंचषील प्रतिश्ठा सै. 75, आम्रपाली पिन्सले सै. 76, अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2, सै. 78, एव ंनोएडा एक्सटेंशन के क्षेत्र में पार्क एवेन्यू, स्का अपार्टमेन्ट, फ्यूजन होम्स सोसाईटी, ईको विलेज -1 के क्षेत्र में जन संवाद के कार्यक्रम आयोजित किया और लोगों की समस्याओ को गंभीरता से सुनी और उसका निवारण करने का आष्वासन भी दिया। इस मौके पर सोसाईटी एवं ग्रामीणों ने कहा कि अभी तक माानीय मंत्री जी ने क्षेत्र में काफी संख्या में विकास कार्य करायें परन्तु अब हमारी बारी है कि उनको अधिक से अधिक मतों से विजयी बनायेंगें और उनके नेतृत्व में विकास की रफ्तार को और भी तेज गति से आगे बढायेंगें।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश , संजय बाली, नरेन्द्र त्यागी, संजय त्यागी, राजकरण त्यागी, जसवीर त्यागी समेत क्षेत्र के नागरिक भी उपस्थित रहें।