कुछ दिन के लिए इस अज्ञात जगह पर जाएंगे पायलट अभिनंदन


 विंग कमांडर अभिनंदन की आज घर वापसी हो रही है | वाघा बॉर्डर के रास्ते वो पाकिस्तान से भारत आ रहे हैं|तमाम वासियों के साथ.साथ उनके माता.पिता भी सुबह ही अमृतसर पहुंच गए थे  लेकिन इसके साथ ही इंडियन एयर फोर्स के तमाम छोटे.बड़े अफसर भी वाघा बॉर्डर पर पहले से ही पहुंच गए हैं



सूत्रों के अनुसार उनके मां.पिता की वाघा बॉर्डर पर ही अभिनंदन से मुलाकात हो जाएगी लेकिन अभिनंदन अभी कुछ दिन तक घर नहीं जा पाएंगे घर वालों से मिलने और जनता द्वारा उनका स्वागत होने के बाद एयर फोर्स के अफसर उन्हें किसी अज्ञात जगह पर ले जाएंगे


 बॉर्डर से ही एयर फोर्स के अधिकारी उन्हें अपने साथ ले जाएंगेपहले उन्हें किसी एयर फोर्स स्टेशन पर ले जाया जाएगा दुश्मन देश से वापस आने पर नियमानुसार कुछ दिन तक पूछताछ चलती है दुश्मन ने उनके साथ कैसा बर्ताव किया क्या.क्या पूछने की कोशिश की किन सवालें के जवाब दिए गए और किन सवालों पर चुप्पी साधली  कुछ और भी जरूरी कार्यवाई करनी होती है