गेटर नोएडा (facewarta bharat bhushan) रिसाइकिलिंग की नवीनतम तकनीको का प्रदर्शन 28 फरवरी को ग्रेटर नॉएडा के एक्सपो मार्ट में भव उदाटन समारोह का आयोजन किया गया।
पैकेजिंग प्रिंटिंग मोल्ड मेकिंग और रीसाइक्लिंग की नवीनतम तकनीक का प्रदर्शन किया गया है यह कार्यक्रम दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में 4 मार्च 2019 तक चलेगा इंडियाप्लास्ट का आयोजन प्लास्टिक मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन आफ इंडिया औराई 1 सीटर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है एम आई गैर-लाभकारी संगठन है | जिसके देश भर में 350 से अधिक सदस्य हैं हालांकि ट्राई यू एक्जीबिटर्स प्राइवेट लिमिटेड दुनिया भर में कई इनोवेटिव उद्योगों के लिए सम्मेलन आयोजित करता है उद्घाटन समारोह पर मुख्य अतिथि अमिताभ कांत थे | इस अवसर पर गेस्ट आफ ऑनर अशोक चतुर्वेदी चेयर मेन एवं एमडी यू फ्लेक्स लिमिटेड, पीटर स्टीनबेक टॉम गोएके और अनिल जैन वाइस चेयरमैन मैनेजिंग डायरेक्टर जैन इरिगेशन उपस्थित थे
ट्राईयून एक्जीबिटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर साइरिल परेरा ने कहा कि इंडिया प्लास्ट का एकमात्र उद्देश्य यह है कि प्लास्टिक उद्योग के लिए दुनिया भर में एक्जीबिटर्स को स्थान व अवसर मुहैया कराया जाए जिसके माध्यम से वह मुनासिब दामों पर शानदार एवं फायदेमंद समाधान प्रदान कर सके यहां पर 900 से अधिक एक्जीबिटर अपने उत्पाद में सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं 18 से अधिक देशों से आए हैं और 90 हजार से अधिक बिजनेस के सामने अपने उत्पाद में सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं लाइव डिस्प्ले के साथ उन्नत तकनीकी अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागिता एवं बिजनेस पर केंद्रित वातावरण उपयोगिता एवं आगंतुकों के लिए केंद्र है साथ ही प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और शोरूम के माध्यम से भारत के प्रमुख शहरों में विस्तृत डिजिटल प्रमोशन किया जा रहा है तथा विश्व में प्लास्टिक से संबंधित प्रमुख इवेंट से भी प्रमोशन चल रहा है प्लास्टिक मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के चेयरमैन महेंद्र पटेल ने कहा कि पीएमएमएआई का है
कि भारतीय प्लास्टिक मशीनरी उद्योग मशीन सप्लायर और उचित दामों पर विश्वस्तर के उत्पाद मैया करायेगा तथा विश्व स्तर का उद्योग व्यापार बनाया जाए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय उद्योग विश्व को अपनी ओर आकर्षित करता रहेगा इंडियाप्लास्ट 2019 विश्व की कंपनियों को भारत के विकसित प्लास्टिक प्रोसेसिंग उद्योग को अपनी शक्ति दिखाने का सही मंच प्रदान कर रहा है इंडियाप्लास्ट जैसी विश्व प्रदर्शनी के लिए ग्रेटर नोएडा का सबसे अच्छा अनुकूल स्थान भी है यह न केवल घरेलू कंपनियों अंतरराष्ट्रीय के लिए अनुकूल है प्लास्टिक उद्योग में यह पहली बार किया गया है कि उद्योग में भारत का पहला स्टूडियो है
कि भारतीय प्लास्टिक मशीनरी उद्योग मशीन सप्लायर और उचित दामों पर विश्वस्तर के उत्पाद मैया करायेगा तथा विश्व स्तर का उद्योग व्यापार बनाया जाए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय उद्योग विश्व को अपनी ओर आकर्षित करता रहेगा इंडियाप्लास्ट 2019 विश्व की कंपनियों को भारत के विकसित प्लास्टिक प्रोसेसिंग उद्योग को अपनी शक्ति दिखाने का सही मंच प्रदान कर रहा है इंडियाप्लास्ट जैसी विश्व प्रदर्शनी के लिए ग्रेटर नोएडा का सबसे अच्छा अनुकूल स्थान भी है यह न केवल घरेलू कंपनियों अंतरराष्ट्रीय के लिए अनुकूल है प्लास्टिक उद्योग में यह पहली बार किया गया है कि उद्योग में भारत का पहला स्टूडियो है
टाइयून एि़किबटर पाइवेट िलिमटेड ;टीईपीएलद्ध की सापना साल 2000 मेहई थी। टीईपीएल का मुख उदेश पदशरनी और
समेलन का आयोजन करना है। यह गुप सरकारए उदोगए मीिडया और एके डीिमया के बीच संवाद भी मुहैया करवाता है।