ग्रेटर नोएडा जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल (भारत भूषण ) नैतिक, व्यवहारिक, अध्यात्मिक व सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ शिक्षा के प्रति रूचि जागृत करना तथा अविरल रूप से दृढ़ता के साथ कार्यरत जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा नित नए -नए आयामों को स्पर्ष कर रहा ह। छात्रों को नैतिकता, सामाजिक मूल्यों के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करने की प्रेरणा देते ह ुए स्वस्थ व जागरूक समाज की मजबूत नीव रख रहा है ।
इसके लिए संस्था लगातार अनुक ूल वातावरण व संरक्षण प्रदान कर रही है । इन्हीं उद्देष्यों का ध्यान रखते हुए
विद्यालय में कक्षा प्री नर्सरी व नर्सरी के विद्यािर्थ यों के द्वारा भारत की अनेकता में एकता का प्रदर्षित
विद्यालय में कक्षा प्रस्तुतिकरण समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमे उत्तर प्रदेश के विविध रुपो को प्रदर्षित किया गया। समारोह का प्रारंभ प्रधानाचार्या डा0 रेणू
सहगल ने मुख्यातिथि ओमप्रकाश यती ’अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश ’ के साथ प्रथम
पूजनीय विघ्नहर्ता गणेश जी तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया। सर्वप्रथम
छात्रों के द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्थान (राम दरबार) की झाँकी के साथ राम सियाराम .........
.... भजन की अद्भुत प्रस्तुति तथा ’रामजी की चाल ........ गीत पर नृत्य ने गणमान्य अतिथियों का मन
मोह लिया तथा बुद्धं शरणं गच्छामि की ध्वनि पर नाट्य अभिनय कर छात्रों ने अपनी प्रतिभा
का उत्कृष्ट प्रदर्षन किया। छात्रों ने सूफी नृत्य ख्वाजा मेरे ख्वाजा प्रदर्षित किया। यह प्रदर्शन विशेष
आकर्षण का केंद्र था।
अंत में मुख्यातिथि महोदय ने विद्यालय की उपलब्धियों की
प्रशंसा की वछात्रों का उत्साहवर्धन किया। छात्रों ने विभिन्न विषयों से संबंधित रचनात्मक कार्यों व
गतिविधि का प्रदर्षन भी किया। उत्तर प्रदेश के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेकर अभिभावकों ने बहुत
सराहना की।