गांवों व सेक्टरों का सघन दौरा कर वोट मांगे।

नोएडा  (भारत  भूषण ) गौतमबुद्धनगर गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सतवीर नागर के पक्ष में बसपा सपा, व रालोद के नेताओं ने सोमवार को  गांवों व सेक्टरों का सघन दौरा कर वोट मांगे। पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अट्टा नयाबांस झुंडपुरा गांव में जनसंपर्क किया।  सपा के जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 31 में दौरा किया।