चेकिंग के दौरान हरियाणा मार्का शराब के साथ दो गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी महोदय दादरी जनपद गौतम बुद्ध नगर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं निरंतर अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक जारचा द्वारा चेकिंग के दौरान द्वारा 2 नफर अभियुक्त नं01 अजय पुत्र गुलाब पासवान  निवासी  मकान नंबर 441 गली नंबर  3/9  जनता विहार मुकुंदपुर नई दिल्ली 2. अजय पाल पुत्र अमर पाल निवासी जेजे कॉलोनी  वजीरपुर नई दिल्ली को मय 35 पेटी ( 420 बोतल) कीमत लगभग  सवा लाख रुपए  है



नाजायज अंग्रेजी  शराब हरियाणा मार्क मय इको गाड़ी नंबर DL 8CAT 5216 गिरफ्तार किया जिस संबंध थाना हाजा पर  मु.अ.स. 42/19 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम बनाम अजय व मु.अ.स. 43/19 धारा 60/63/72 अजयपाल उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्त गण को जेल भेजा गया