ग्रेटर नोएडा( भारत भूषण ) रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा IIMT ग्रुप ऑफ कॉलिज ग्रेटर नोएडा में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।
क्लब अध्यक्ष विनोद कसाना ने बताया IIMT कॉलिज के MD मयंक अग्रवाल जी व क्लब ट्रेनर सौरभ बंसल जी ,के सहयोग व मार्ग दर्शन से कॉलिज के छात्र, छत्राओं व फेकल्टी ने रक्त दान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया काफी गर्मजोसी के साथ कैम्प में 392 छात्र, छात्राओं व कॉलिज स्टाप ने रजिस्ट्रेशन कराये जिनमे से 115 सदस्य कम वजन कम हीमोग्लोबिन व बी पी या अन्य किसी बीमारी की वजह से रक्त दान नही कर सके
आज के कैम्प में 277 यूनिट रक्त दान दाताओ द्वारा एकत्रित हुआ ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि DGN रोo आलोक गुप्ता जी ने बताया रक्तदान करने से किसी व्यक्ति के जीवन को तो बचा ही रहे है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदे मंद है
रक्तदान एक जीवन देने वाली गति विधि है जो किसी व्यक्ति के जीवन को बचा सकती है. इसलिए जब भी मौका मिले, सभी स्वस्थ पुरुषों और महिलाओं को रक्तदान करना चाहिए ।
rtn सुधीर मिढा जी मैनेजिंग ट्रस्टी रोटरी नोएडा ब्लड बैंक ने रक्त दान शिविर में पहुँच कर रक्त दान करने वाले बच्चो को प्रोत्साहित किया ।
इस अवशर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष विनोद कसाना ,सौरभ बंसल मनोज गर्ग,कपिल गुप्ता,के के शर्मा,मुकुल गोयल,प्रिती अग्रवाल,अशुतोष अग्रवाल जी व IIMT कॉलिज से उमेश कुमार,कमल सिंह,नितिन कसाना, व रोटरी नोएडा ब्लड बैंक से डॉ अपर्णा,डॉ V K स्मिथ , राज इमाम,अतिकुर रहमान व 20 टेक्नीशियन की टीम उपस्थित रही ।