गौतम बुद्ध नगर लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में लेखपालों को ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट के बारे में दिया गया प्रशिक्षण आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को पूरे जनपद में सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय की अध्यक्षता में जनपद के सभी लेखपालों को एवीएम और वीवीपैट मशीन के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुनींद्र नाथ उपाध्याय ने सभी लेखपालों का आह्वान करते हुए कहा कि मतदान के दौरान एवीएम एवं वीवीपैट मशीन कुशलता पूर्वक निर्वाचन को संपन्न करा सकें इसमें सभी लेखपालों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः आज उन्हें मास्टर ट्रेनर के द्वारा ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट के संबंध में जो प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है उसका सभी लेखपालों के द्वारा गहनता के साथ अध्ययन किया जाए ताकि सभी लेखपाल अपने अपने क्षेत्र में ईवीएम मशीन और वीवीपैट के बारे में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए जन सामान्य को इसकी जानकारी उपलब्ध करा सकें। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलों में पांच पांच यूनिट ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट भेजा गया है।
अतः सभी लेखपाल गण अपनी अपनी तहसील में आज प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करेंगे। मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम मशीन और वीवीपैट मशीन के संबंध में संपूर्ण तकनीकी जानकारी लेखपालों को उपलब्ध कराई गई। ईवीएम मशीन में बैलट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट के माध्यम से पूर्व में भी सभी के द्वारा चुनाव संपन्न कराए गए हैं। इस बार के निर्वाचन में वीवीपैट मशीन का भी दोनों मशीनों के साथ प्रयोग किया जाएगा। जिसमें मतदाता के द्वारा अपना मत का प्रयोग करने के दौरान 7 सेकंड तक वीवीपैट मशीन पर परची प्रदर्शित की जाएगी जिसे मतदाता स्वयं देख सकेगा जिसमें उसके वोट डालने की जानकारी रहेगी। 7 सेकंड के बाद वह पर्ची मशीन में चली जाएगी और मतदाता को उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर के द्वारा सभी यूनिटों को आपस में लिंक करने के लिए मशीन की सेटिंग तथा उसके संचालन में के संबंध में व्यापक जानकारी सभी लेखपालों को उपलब्ध कराई गई। प्रशिक्षण के दौरान मॉक पोल भी करा कर सभी लेखपालों को दिखाया गया और सभी प्रकार की तकनीकी जानकारी प्रशिक्षण में प्रदान की गई। प्रशिक्षण के अवसर पर लेखपालों के प्रश्नों के जवाब मास्टर ट्रेनर के द्वारा उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह के द्वारा भी ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट के संबंध में व्यापक जानकारी लेखपालों को उपलब्ध कराई गई। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा तथा जनपद के सभी लेखपालों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।