जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं का जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शिविर आयोजित

गौतमबुद्ध नगर  डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं का जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया शिविरउत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम मे सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी बी. एन. सिंह के निर्देशन मे जनपद गौतबुद्दनगर के ग्राम पंचायत पारोही, जेवर मे एकीकृत पेंशन शिविर का आयोजन प्रा.पा . पारोही परिसर मे किया गया। शिविर मे वृद्धावस्था पेंशन के कुल 06, निराश्रित महिला पेशंन के 09 एवं दिव्यांग ट्राई साईकल के 01 आवेदकों के आवेदन पत्र पूर्ण पाये गये। जिनके आवेदन पत्र आनलाइन कराकर पेशंन स्वीकृत प्रक्रिया प्रारंभ की गयीं। शिविर मे कुल 16 व्यक्ति उपस्थित हुए । यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी आनंद कुमार सिंह के द्वारा दी गई है।